अमरोहा, सितम्बर 18 -- छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली करने खेत पर गए किसान को मचान पर सोते वक्त सांप ने डस लिया। घटना मंगलवार की रात बताई जा रही है। परिवार वालों ने किसान को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान किसान मौत हो गई। आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव गुरैठा निवासी 60 वर्षीय किसान श्योदान सिंह मंगलवार को छुट्टा पशुओं से फसल की रखवाली करने के लिए खेत गए थे। वहां पर वह 10 फीट ऊंचे मचान पर सो रहे थे। रात के करीब दो बजे अचानक सांप ने मचान पर चढ़कर किसान के हाथ की उंगली में काट लिया। आंख खुली तो किसान श्योदान सिंह अपने घर आए और परिजनों को बताया। परिजन उन्हें बुलंदशहर जिले के कस्बा अनूप शहर के एक अस्पताल ले गए। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ तो परिवार वालों ने उन्हें मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान श्योदान की ...