बदायूं, अगस्त 30 -- पिछले 15 दिनों से मचलई में डेंगू और मलेरिया की बीमार फैल चुकी है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन कैंप लगाकर खानापूर्ति करके भूल गया। वहीं ग्राम प्रधान भी साफ-सफाई पर गंभीरता नहीं ली। इसीलिए बीमारियां फैल गई हैं। घर-घर में लोग बीमार हैं। मगर स्वास्थ्य विभाग अनजान बना हुआ है। गांव में तीन-तीन क्लीनिक पर मरीज भर्ती होकर उपचार ले रहे हैं और अवैध पैथलाजी लैब मनमानी रिपोर्ट दे रही हैं। ब्लाक जगत के गांव मचलई में बुखार फैला है। जहां स्वास्थ्य विभाग की कोशिशों के बाद भी बीमारियों पर काबू नहीं हुआ है। गांव में अब ग्रामीणों में डेंगू के लक्षण मिल रहे हैं। जहां गांव के ही गल्ला व्यापारी आनंद सक्सेना को दो दिन पहले बुखार आया था जिनको बदायूं के निजी अस्पताल ले गये। जांचे कराने पर डेंगू पाजिटिव आया है। इलाज में फायदा न होने प...