बदायूं, सितम्बर 3 -- मूसाझाग, संवाददाता। जगत ब्लाक के इस मचलई गांव में व्यापारी की पत्नी की डेंगू बुखार से मौत हो चुकी है। गांव में दर्जनों लोग बीमार हैं और करा रहे हैं। वहीं झालोछापों से उपचार ले रहे हैं और अवैध पैथोलाजी से जांच करा रहे हैं। ऐसे अवैध संचालकों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छापामारी की गई। छापामारी को देखकर झोललाछाप तो मौके से भाग गए और दुकानों के शटर बंद कर गए लेकिन पैथोलाजी संचालित मिली है। इसलिए अवैध लैब को सील कर दिया है साथ ही नोटिस दिया है। जगत ब्लाक और मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांवों में फैले बुखार को लेकर गांव-गांव झोलाछाप सक्रिय हैं। बिना रजिस्ट्रेशन पैथोलाजी चल रही थीं। जिसकी खबर हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने पिछले 15 दिन में कई बार प्रमुखता से प्रकाशित की। जिसका संज्ञान लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर ...