बिहारशरीफ, फरवरी 23 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के मघड़ा तालाब व मां शीतला मंदिर की संत निरंकारी मिशन के प्रतिनिधियों व सदस्यों ने अभियान चलाकर सफाई की। स्वच्छ जल स्वच्छ मन के भावों के साथ प्रोजेक्ट अमृत के दौरान लोगों ने सहयोग किया। संत निरंकारी मंडल के संयोजक डॉ. उपेंद्र कुमार ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। कहा प्रदूषण अन्दर का हो या बाहर का दोनों ही हानिकारक है। जल को दूषित होने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। आस-पास का वातावरण दूषित होता है और अनेकों बिमारियां फैलतीं हैं। जलाशय, तलाब, नदी व अन्य जलस्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...