बिहारशरीफ, अप्रैल 26 -- मघड़ा के लोगों ने कहा चौक-चौराहों पर चाहिए रौशनी नगर निगम के विस्तारित एरिया में जनसंवाद में लोगों ने उठायी आवाज बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। आपका शहर आपकी बात के तहत शनिवार को मघड़ा में जनसंवाद हुआ। इसमें लोगों ने कहा कि चौक-चौराहों पर रौशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। हर घर को पीने के लिए जलापूर्ति की जाय। जल जमाव नहीं हो, इसके लिए नाली बनायी जाय। वरीय डिप्टी कलेक्टर प्रणव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जनसंवाद में और भी बुनियादी समस्याओं को लोगों ने रखा। सामुदायिक स्तर सामुदायिक भवन की निर्माण की जाय। सबके लिए आवास योजना (शहरी) अंतर्गत आवास की व्यवस्था की जाय। जनसंवाद में नागरिकों से क्षेत्र विकास के लिए सलाह ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...