मथुरा, अक्टूबर 12 -- थाना मगोर्रा अंतर्गत मथुरा-सौंख रोड से साहिब बंदगी संत आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते पर रविवार शाम पुलिस हुई मुठभेड़ के दौरान जबावी फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गये, जबकि घेराबंदी कर तीन को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से अगस्त माह में नगला देविया के समीप से लाखों के चोरी की गई पाइप लाइन को बेच कर बचे तीन लाख रुपये, असलाह, ई-रिक्शा आदि बरामद किये। चारों घायलों को उपचार के लिये भेज पकड़े तीन से पूछताछ की जा रही है। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री की हर घर जल योजना के तहत मगोर्रा क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का काम एप्को कंपनी काम कर रही है। 16 अगस्त को एप्को पीकेजी-वन कंपनी के गांव नगला देविया में हर घर योजना के तहत बिछाये जाने वाली पाइप लाइन के लिये रखे लाखों रुपये के पाइप चोरी हो गये थे...