मथुरा, जून 11 -- जनपद के थाना मगोर्रा क्षेत्र के गांव नैनू निवासी एक युवक की मध्य प्रदेश के खंडवा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। युवक ट्रक चलाता था। युवक की मृत्यु का समाचार सुनकर गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीण केदार सिंह ने बताया कि उनका भतीजा कमल सिंह (38) अपने ट्रक से बिलासपुर से केला लेकर अलीगढ़ आ रहा था। खंडवा-इंदौर रोड पर बोरगांव के पास खाना खाने के लिए ढाबे पर ट्रक रोका। खाना खाने के बाद वह लघुशंका के लिए जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...