जहानाबाद, जुलाई 23 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। जिला कला एवं सांस्कृतिक मंच के भवन में जिले के प्रसिद्ध मगही कवि स्व. राम विनय शर्मा 'विनय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मगही विकास मंच और जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में आयाजित शोक सभा में कलाकारों ने उन्हे श्रद्धाजंलि दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी ने स्व. राम विनय शर्मा के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत कवि को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मगही विकास मंच के अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद 'देहाती ने की, जबकि मंच संचालन का दायित्व कवि चितरंजन चैनपुरा ने किया। सभा की शुरुआत विश्वजीत कुमार 'अलबेला के भावपूर्ण निर्गुण गायन से हुई, जिसने वातावरण को भावुक बना दिया। कवि सुधाकर राजेन्द्र स्व. राम...