संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सरकार की तरफ से बेटियों की शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है। उन्हें हर सुविधाएं दी जा रही हैं। जगह-जगह स्कूल व कालेज खोले जा रहे हैं। ताकि उन्हें अपने निवास के आसपास ही सस्ती व बेहतर सुविधा मिल सके। वे आगे बढ़कर शिक्षा के साथ स्वावलंबी बनकर अपने विकास के समाज का मार्गदर्शन करें। लेकिन मगहर में हालात इन अवधारणाओं के विपरीत हैं। बेटी पढ़ाओ अभियान पूरी तरह से फेल है। बालिकाओं क़ी शिक्षा के लिए कोई इन्टर व डिग्री कालेज नहीं है। जिसके कारण बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण करने में दिक्कत आ रही है और मजबूरी में छात्रों के साथ शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हो रही हैं। जिसका प्रभाव समाज में दिखाई दे रहा है और उच्च शिक्षा की मंशा पाले छात्राओं के मंसूबे पूरे नहीं हो पा रहे हैं। कस्बे...