संतकबीरनगर, नवम्बर 12 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में प्रापर्टी डीलर के आगे काश्तकार बेबस व लाचार है जो काश्तकारों की भूमियों पर जबरियां कब्जा कर विवादित कर उसे औने पौने दाम पर बेचने को मजबूर कर रहे हैं। इन दिनों कस्बे के चकरिया ताल में काश्तकार भूमि को बचाने तो खरीदार एडवांस देकर खरीदने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। जो कभी भी बड़े विवाद का कारण बन सकता है और याकूब जैसी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। नगर पंचायत मगहर के चकरिया ताल की काश्तकारों की जमीन पर प्रापर्टी डीलर के द्वारा मिट्टी डालकर उसे पाट दिया गया है। जिसकी प्लाटिंग कर डीलर बेच रहे हैं। हालात यह है क़ि राजस्व टीम नहीं प्रापर्टी डीलर स्वयं जमीन को चिंहित कर नम्बर का निर्धारण कर रहे है और मनमाने तरीके बैनामा कर रहे हैं। इसे लेकर काश्तकार आवाज उठात...