संतकबीरनगर, मई 13 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। संतकबीर की परिनिर्वाण स्थली मगहर में पर्यटकों के लिए बहुत जल्द सुविधाएं बढ़ेंगी। यहां आने वालों के मनोरंजन के साधन बढ़ेंगे। तरह-तरह के लजीज व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इसके अलावा झूला, बोटिंग सहित अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। जिलाधिकारी आलोक कुमार ने मगहर निरीक्षण के बाद यहां की कमियों को दूर कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पीपीपी मॉडल पर पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। संतकबीर की परिनिर्वाण स्थली पर विकास के बहुत के कार्य हुए। कबीर एकेडमी से लेकर सुन्दरीकरण और पार्क सहित कई कार्य कराए गए। इसके बाद से यहां पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। लेकिन उनके लिए कोई सुविधा उलब्ध नहीं है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। छोटे-मोटे दुकानदारों के भ...