संतकबीरनगर, जुलाई 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कूड़ी लाल रूगटा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र सांसद भैया एवं कन्या भारती सांसद की बहनों का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को मगहर के संस्कृति अकादमी एवं शोध संस्थान परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश राय ने कार्यक्रम के अध्यक्ष मदन शर्मा, प्राचार्य संस्कृत अकादमी मगहर तथा मुख्य अतिथि महंत विचार दास का परिचय कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश राय ने भैया-बहनों को कर्तव्य निष्ठा का बोध कराया तथा भैया बहनों को उनके उज्ज्वल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर छात्र सांसद में प्रधानमंत्री सूर्यांश चौरसिया तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री वैष्णवी शुक्ला बनी। इसके साथ ही विद्यालय के छात्र सांसद तथा कन्या भारती के अन्य सांसदों का भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम...