रामगढ़, नवम्बर 11 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। गायत्री पीठ मंदिर, बिजुलिया रामगढ़ में रविवार को सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा रामगढ़ के 28 वें स्थापना दिवस पर वार्षिक सम्मेलन का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। जय भास्कर के उद्घोष से गूंजते वातावरण में भगवान सूर्य की आराधना से सम्मेलन का शुभारंभ हुआ। आरती और हवन में सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े और भोग वितरण से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया। कार्यक्रम का आयोजन सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र के नेतृत्व में किया गया। सम्मेलन में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों से समाज के प्रतिनिधि और मगबंधु उपस्थित हुए। सम्मेलन में समाज की प्रतिष्ठित विभूतियों को सम्मान पत्र, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर मगविभूति सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर...