बिजनौर, जून 7 -- बिजनौर। रामगंगा नदी में मगरमच्छ को कई युवकों पत्थर मारे। इसका वीडियो वायरल होने पर वन विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया। अब विभाग आरोपी युवकों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। कालागढ़ स्थित अफजलगढ़ बैराज के समीप रामगंगा नदी में मिट्टी के टीले पर मगरमच्छ धूप सेंक रहा है। वहीं नदी किनारे कुछ युवक मगरमच्छ को पत्थर मार रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इस संबंध में मोरघाटी, कालागढ़ टाइगर रिजर्व के रेंजर विकास रावत ने कहा कि रामगंगा नदी में मगरमच्छ पर पत्थर मारने का वीडियो वायरल हो रहा है। विभागीय स्तर पर वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। दोषियों की शिनाख्त करके उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...