एटा, जुलाई 19 -- मरथरा भगवानदास में स्थित तालाब में कई मगरमच्छ होने की जानकारी के बाद शनिवार को लखनऊ, कानपुर की टीम ने डेरा डाल लिया है। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। पहले दिन तालाब तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। झाडियों का हटाया जा रहा है साथ ही पानी निकालने के लिए जगह बनाई जा रही है। रेस्क्यू अभियान में कम से कम तीन दिन लग सकते है। ग्रामीणों के अनुसार तालाब में कई मगरमच्छ है। बता दें कि कोतवाली देहात के गांव मरथरा भगवानदास में तालाब है। तालाब के पास स्कूल बना हुआ है कई किसानों के खेत भी है। लगातार हो रही बारिश के कारण मगरमच्छ बाहर गए। ग्रामीणों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी और मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। ग्रामीणों के अनुसार तालाब में 10 से अधिक मगरमच्छ है। अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से डर रहे हैं तो वही...