लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- महेवागंज। खीरी के महेवागंज में चौका नदी के किनारे गये युवक को शुक्रवार को मगरमच्छ ने खींच लिया था। घटना के तीसरे दिन रविवार को नदी से युवक का शव बरामद कर लिया गया। उसके शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं। कोतवाली सदर के खम्भारखेड़ा गांव का रहने वाला 22 वर्षीय रमेश शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव के बाहर चौका नदी की ओर गया था। इसी दौरान उसे मगरमच्छ नदी में खींच ले गया था। परिजनों को नदी के किनारे रमेश की चप्पल मिली थी। इसके बाद परिजनों ने युवक को मगरमच्छ द्वारा नदी में खींच ले जाने की आशंका जताई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने तलाश शुरू कर दी थी। रविवार दोपहर रमेश का शव नदी से बरामद हुआ। मृतक के शरीर पर कटे व गहरे जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन वि...