लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- क्षेत्र में सोमवार की देर शाम एक बुजुर्ग को मगरमच्छ नदी में खींच ले गया था। जिसका शव नदी से तीसरे दिन बरामद हो गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के गांव अंजनापुर निवासी श्याम प्यारे के दो लड़कियां थी। दोनों की शादी हो चुकी थी। लड़के न होने के कारण वह कोतवाली सदर के गांव त्रिकौलिया के मजरा चौखड़िया में बेटी रीता के घर रहता था। बताते हैं कि दाउदपुर व चौखड़िया गांव के बीच बहने वाली कंडवा नदी पर पुल न होने के कारण ग्रामीणों ने अस्थायी पुल बना रखा है। सोमवार की शाम श्याम प्यारे 56 किसी काम से पड़ोस के गांव दाउदपुर गया था। दाउदपुर से शाम करीब 6 बजे पैदल वापस चौखड़िया जा रहा था। तभी नदी में अस्थायी पुल के नीचे बैठा मगरमच्छ उसे नदी में खींच ले गया था। मगरमच्छ को नदी में खींचते देख राहगीर...