मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मोरना। गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी चन्द्रबोस सैनी मगरमच्छ के संभावित हमले के बाद गायब है। पांच दिन बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार की ढाढस बँधाते हुए उन्हें हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रबोस सैनी बीते रविवार को गंगा नदी से रेत निकालते समय गायब हो गया था। ग्रामीणों ने गंगा मे मौजूद विशालकाय मगरमच्छ द्वारा निगल जाने की आशंका जाहिर की जिसके बाद चन्द्रबोस की तलाश पीएसी गोताखोर द्वारा की गयी किन्तु उसका कोई पता अभी तक नहीं लगा है। गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी सहित जिला सचिव अजय कुमार, रजनीश यादव, डॉ.हनी सहमत,राहुल सैनी हुसैन राणा आदि कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधि मंडल ...