लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक रविवार की दोपहर गांव के बाहर स्थित नाले के पास शौच के लिए गया था। बताते हैं नाले में मौजूद मगरमच्छ अधेड़ को पानी में खींच ले गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को सूचना दी थी। काफी खोजबीन के बाद उसका कहीं कोई पता नहीं चला था। सोमवार की सुबह शव नाले से बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना शारदानगर क्षेत्र के गांव जयेन्द्रपुर निवासी 50 वर्षीय रामसगर रविवार की दोपहर गांव के बाहर स्थित नाले के शौच के लिए गया था। मृतक के बेटे नेकराम ने बताया कि रविवार की दोपहर उसके पिता को मगरमच्छ खींच ले गया था। सोमवार की सुबह करीब छह बजे उनका शव नाले से बरामद हुआ है। इस नाले में पहले भी मगरमच्छ दिखे हैं। इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन अ...