मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- गंगा मे रेत निकाल रहे मजदूर के अचानक गायब हो जाने के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ द्वारा निगल जाने की आशंका जताई। जिसके बाद पीएसी गौताखोर टीम द्वारा मजदूर की तलाश दूसरे दिन भी की गयी।किन्तु उसका कोई पता नहीं चल सका है। अनहोनी को लेकर उसके परिवार मे मातम पसरा हुआ है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफीर निवासी 45 वर्षीय चन्द्रबोस सैनी रविवार की सुबह क्षेत्र मे बह रही गंगा के पानी मे भैंसा बोगी ले जाकर फावड़े से रेत निकाल रहा था। बराबर मे ही एक ओर चचेरा भाई अरुण व दूसरी ओर परिवार का ही विनोद भी यही कार्य कर रहे थे। अचानक चन्द्रबोस गायब हो गया। उसका फावड़ा बोगी पर रखा देख चन्द्रबोस को आसपास तलाश किया गया, किन्तु उसका कोई पता नहीं चला। ग्रामीणों ने नदी मे मौजूद विशालकाय मगरमच्छ द्वारा चन्द्रबोस को निगल जाने की आशंका ज...