चंदौली, अगस्त 31 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ थाना क्षेत्र के अमृत के रहने वाले कांता यादव के घर में बीते शनिवार की देर रात अचानक पांच फुट का मगरमच्छ पहुंच गया। इस दौरान जैसे ही मगरमच्छ पर परिजनों की पड़ी अफरा तफरी मच गई। परिजन शोर मचाते हुए बाहर भाग निकले। मौके पर पहुंचे आसपास के दर्जनों ग्रामीणों ने मगरमच्छ को काफी प्रयास के बाद पकड़। वही सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम को सौंप दिया। वन विभाग ने मगरमच्छ को चंद्रप्रभा बांधी में छोड़ दिया, लेकिन ग्रामीणों में काफी दहशत देखी गई। क्षेत्र के विंद्रावन-अमृतपुर बंधी में बीते दिनों मगरमच्छ के दिखने पर ग्रामीण सशंकित दिख रहे थे। वही वन विभाग को इसकी सूचना ग्रामीणों ने दिया था। इसके बाद भी वन विभाग मगरमच्छ को पकड़ने की कवायद नहीं किया। ग्रामीणों का आरोप है कि बाढ़ में वृंदावन- अमृतपुर बंधी ...