देवरिया, अक्टूबर 6 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बसंतपुर धूसी गांव के समीप खजुरिया रजवाहा में रविवार शाम मगरमच्छ का एक बच्चा मिला। गरीब डेढ़ फीट लंबे बच्चे को पानी में देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उसको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी बीच किसी ने सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष मन्टू कुशवाहा को दी। खबर मिलते ही चेयरमैन मौके पर पहुंचकर बच्चे को बाहर निकलवाए और वन विभाग को सूचना दिए। कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। सोमवार को वन विभाग के कर्मचारी नंदकिशोर, गार्ड हरिकेश गोंड अध्यक्ष के दरवाजे पर पहुंचे और बच्चे को अपने कब्जे में लेकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद छोटी गंडक में छोड़ दिए। नगर पंचायत अध्यक्ष ने संभावना जताई कि बारिश और नहर में पानी बढ़ने के कारण मगरमच्छ का बच्चा आसपास की नदियो...