बरेली, नवम्बर 21 -- मीरगंज। जौनेर में दोजोड़ा नदी में कई दिनों से मगरमच्छ और घड़ियाल दिखने से ग्रामीण दहशत में हैं। वन विभाग ने निगरानी के लिए गांव में दो टीमें लगा दी हैं। ग्रामीणों को नदी में जाने से रोकने के लिए वन विभाग ने चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। जौनेर गांव में पीलाखार और भाखड़ा नदी मिलती हैं। नदी में मंदिर के पास अक्सर एक मगरमच्छ और एक घड़ियाल दिख रहे हैं। मगरमच्छ और घड़ियाल नदी से निकालकर किनारे पर रेत में धूप सेंकते हैं। आहट होने पर वे नदी में घुस जाते हैं। ग्रामीणों की सूचना पर रेंजर मौके पर पहुंचे थे। रेंजर ने उनकी निगरानी को दो टीमें गांव में लगा दी हैं। प्रधान मुनेंद्र शर्मा ने बताया कि टीमें चार दिन से रोजाना गांव में आ रही हैं। गुरुवार को भी टीम आई थी। उन्होंने बताया कि ये पिछले एक साल से गांव के पास नदी में देखे जा रहे है...