समस्तीपुर, जनवरी 31 -- समस्तीपुर। नगर थाने की पुलिस ने शहर के मगरदही घाट के पास गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक युवक को ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। तलाशी में युवक के पास से 1.76 ग्राम ब्राउन शुगर मिला। गिरफ्तार आरोपी युवक की पहचान मगरदही घाट निवासी कुशेश्वर राय के पुत्र संजय कुमार राय के रूप में की गई है। नगर थाने की पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद युवक को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मगरदही घाट इलाके में नशे का अवैध धंधा फल-फूल रहा है। कई युवक सक्रिय रूप से इससे जुड़े हुए हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी युवक को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ लिया। नगर थाना अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी युवक को न्यायिक हिरा...