रामगढ़, जुलाई 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के मगनपुर ईदगाह मैदान में रविवार को हुसैनी कप लाठी खेल महामुकाबला का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अंजुमन कमेटी की सरपरस्ती में नौजवान कमेटी की ओर से किया गया। जिसमें आस पास के गांवों व दूसरे जिले के दर्जन भर टीमों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने शानदार लाठी खेल का प्रदर्शन करते हुए हजारों दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल से आपसी प्रेम, भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। खेल के आयोजन से युवाओं में स्पर्धा बढ़ती है। संरक्षक सह मुखिया नुरुल्लाह अंसारी ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन मुहर्रम के उपलक्ष में किया गया है। उन्होंने कहा कि लाठी खेल प्राचीन कला है, इस कला को जीवित रखने के लिए हर वर्ष यहां भव्य खेल का आयोजन...