रामगढ़, जून 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मगनपुर पंचायत के जांगी गांव स्थित मुंडा भवन परिसर में बुधवार को निशुल्क नेत्र जांच शिविर हुआ। शिविर में आसपास के एक सौ से अधिक मरीज पहुंचे और आंख से संबंधित जैसे आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, कम दिखाई देना, मोतियाबिंद आदि लक्षनों की जांच कराया। शिविर का आयोजन केयर नेत्रम गुड विजन इंडिया फाउंडेशन की ओर से किया गया था। उदघाटन करने बाद उप मुखिया अकबर अंसारी ने बताया कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है। हमें अपनी आंखों की नियमित देखभाल करनी चाहिए। ग्रामीणों को नेत्र से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही है। इसके बाद भी लोग अपने दिनचर्या में इस कदर डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है। मौके पर वैद्यनाथ शर्मा, श्वेता महतो, दीना कुमारी, अमृता कुमारी, हरिदास, धनेश्वर महतो, राजकुमा...