रामगढ़, जून 3 -- गोला, निज प्रतिनिधि। मगनपुर पंचायत सचिवालय में मेडिफर्स्ट मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बरीयातु रांची की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीण पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। डॉ अंकुर सौरव हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ, डॉ अंशु अग्रवाल स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। मेडीफर्स्ट हॉस्पिटल के बिजनेस हेड अपूर्व सौरव ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। गांव में आवश्यक चिकित्सा सुविधा का अभाव रहता है। जिसके कारण ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना इस शिवि का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल की ओर से समय समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में न...