धनबाद, अक्टूबर 26 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। ईस्ट बसूरिया के बौआकला बस्ती स्थित आठ लेन मार्ग के समीप मगध सम्राट जरासंध की जयंती सह सम्मान समारोह का आयोजन एक नवंबर को किया जाएगा। रविवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा धनबाद की एक बैठक जिलाध्यक्ष बिनोद रवानी की अध्यक्षता व गुड्डू रवानी के संचालन में हुई। बैठक के उपरांत महासभा के जिलाध्यक्ष बिनोद रवानी ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी एक नवंबर को बौआकला में जरासंघ प्रतिमा स्थल पर भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमे शिवपूजन, श्रद्धांजलि सभा, सम्मान समारोह, सामूहिक दीप प्रज्जवलन व रात्रि में गायक सुदेश सिंह के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। कहा कि इस समारोह में धनबाद जिले के बिभिन्न प्रखंड...