रांची, मई 21 -- पिपरवार, संवाददाता। मगध संघमित्रा क्षेत्र के विस्थापित प्रभावित गांवों की महिलाओं को आत्मिनिर्भर बनाने के उदेश्य से बुधवार को अर्पिता महिला मंडल के अंतर्गत मगध संघमित्र महिला समिति के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मगध संघमित्रा महिला समिति की अध्यक्षा विभा नाथ ने फीता काट कर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि सीसीएल के सीएसआर योजना के तहत इस सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया है, जिसमें मगध संघमित्रा के विस्थापित प्रभावित गांव आरा,चमातु, फुलबसिया सहित अन्य गांवों की महिलाओं और बच्चियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य को लेकर इस ...