चतरा, सितम्बर 10 -- टंडवा निज प्रतिनिधि सतर्कता जागरूकता अभियान 2025 के तहत् मगध-संघमित्रा क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के नेतृत्व में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सीसीएल अस्पताल गांधीनगर और राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स, रांची के सहयोग से लगाया गया। इसका उद्देश्य आपात स्थितियों में रक्त की बढ़ती आवश्यकता को पूरा करना और स्वैच्छिक रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मगध संघमित्रा महिला समिति की अध्यक्ष विभा नाथ ने की। जिसमे अधिकारी कर्मचारी, ठेकेदार श्रमिकों, आसपास के ग्रामीण के पुरुषों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया । शिविर के दौरान रक्तदाताओं से 107 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। बताया गया कि दानदाताओं को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये गये।।

हिंदी हिन्दुस्तान...