चतरा, दिसम्बर 22 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। एशिया की सबसे बड़ी कोल परियोजना मगध संघमित्रा में 68 वां खान सुरक्षा सप्ताह सुरक्षा की शपथ के बीच सोमवार को मनाया गया। चमातू में आयोजित समारोह में के मुख्य अतिथि डीएमएस के अजीत कुमार, एरिया महाप्रबंधक चितरंजन कुमार और अशोका पीओ जे के सिंह ने द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। वहीं मगध माइंस का निरीक्षण अशोका पिपरवार के सीसीएल अधिकारियों की टीम ने किया। वित्तीय साल 20 दिसम्बर तक लगभग 13 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने वाला मगध में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम और हर वर्कर की सेफ्टी जोन में रहने के कारण अबतक शून्य दुर्घटना के बीच डीजीएमएस के अधिकारियों ने वर्करों को सुरक्षा की शपथ दिलाई। और हर पल सतर्क रहने का नसीहत दिया।समारोह से पूर्व कोल इंडिया का झंडोत्तोलन किया गया। बताया गया कि मुख्य अतिथि समेत...