लातेहार, सितम्बर 30 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। मगध संघमित्रा क्षेत्र के मगध परियोजना अंतर्गत मनातू गांव में मंगलवार को सीसीएल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सतर्कता जागरुकता अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान के तहत लगाया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी से जागरूक करना था। शिविर में चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार व सूरज मिंज के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम मौजूद थी। उन्होंने ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श और दवाइयां दी। सीसीएल प्रबंधन ने बताया कि ऐसे शिविरों का आयोजन आगे भी समय-समय पर किया जाता रहेगा। ताकि ग्रामीणों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...