लातेहार, सितम्बर 13 -- बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित सीसीएल द्वारा संचालित मगध संघमित्रा कोलियरी का शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोलियरी परिसर में पौधारोपण कर प्रदूषण मुक्त वातावरण का संदेश दिया । निरीक्षण के क्रम में केंद्रीय मंत्री ने दर्जनों लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा और व्यू प्वाइंट से कोलियरी क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने कोयला उत्पादन में और तेजी लाने पर जोर देते हुए सीसीएल अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। निरीक्षण कार्यक्रम में परियोजना पदाधिकारी सदाला सत्यनारायण सहित कई पदाधिकारी एवं सीसीएल कर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...