गया, नवम्बर 9 -- मगध विश्वविद्यालय में 22वें दीक्षांत समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। रविवार को कुलपति प्रो. एसपी शाही की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार में विश्वविद्यालय प्रशासन एवं समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी। 25 नवंबर को निर्धारित 22वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान शामिल होंगे। कार्यक्रम के उपरांत संध्या में सांस्कृतिक प्रस्तुति और स्मारिका व कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया जाएगा। बैठक में दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गयी और समितियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कुलपति प्रो. शाही ने कहा कि विश्वविद्यालय की गौरवशाली परंपरा को पुनर्स्थापित करने में यह समारोह ऐतिहासिक भूमिका निभाएगा। उन्होंने सभी शिक्षक एवं कर्मियों से पूरे समर्पण के साथ का...