गया, अगस्त 29 -- मगध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विद्यार्थियों के सांस्कृतिक, नैतिक व रचनात्मक विकास के लिए संस्कार सृजन नामक एक स्थायी मंच की शुरुआत की गयी। यह मंच छात्र-छात्राओं को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अपनी कला, साहित्य व संगीत प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। मंच की स्थापना कुलपति प्रो. शाही प्रताप शाही की प्रेरणा से की गयी। जिनके सुझाव पर मंच का नाम संस्कार सृजन रखा गया। उद्घाटन अवसर पर कुलपति ने मंच के प्रतीक चिह्न का विमोचन किया। मौके पर कुलपति ने इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। प्रतीक चिह्न को डॉ. ममता मेहरा द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें डॉ. वंदना कुमारी का रचनात्मक सहयोग रहा है। इस अवसर पर प्रो सुशील कुमार, डॉ' एसके मिश्रा ...