गया, अक्टूबर 10 -- मगध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को व्यावसायिक और स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के संचालन, नामांकन की स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को लेकर बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसपी शाही ने की। कुलपति ने कहा कि वर्तमान समय में गुणवत्तापूर्ण और रोजगारोन्मुखी शिक्षा की आवश्यकता अत्यधिक बढ़ गयी है। विश्वविद्यालय इस दिशा में ठोस कदम उठा रहा है। ताकि छात्र केवल डिग्री नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान और रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकें। बैठक में नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा की गयी। साथ ही इसे और सरल, ऑनलाइन व छात्र अनुकूल बनाने का सुझाव दिया गया। ताकि दूरदराज के छात्र भी सहजता से नामांकन कर सकें। बैठक में यह प्रस्ताव भी रखा गया कि व्यावसायिक एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के अंतर्गत नए रोजगारोन्मुखी कोर्स, इंटर्नशिप और प्लेसमें...