गया, दिसम्बर 22 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर गणित विभाग द्वारा सोमवार को महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों, शोधार्थियों और शिक्षकों में गणित के प्रति रुचि, तार्किक सोच तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित व्याख्यान शैक्षणिक गरिमा और प्रेरणादायक माहौल में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एस.एन.पी. यादव ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धनबाद आईआईटी-आईएसएम के डॉ. संजीव साहू ने "रामानुजन की विरासत के पीछे की रोचक कहानियां" विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार रामानुजन की मौलिक सोच और शोध आज भी आधुनिक गणित को दिशा दे रहा है। कार्यक्रम का सबसे आकर्षक पक्ष कक्षा 8 के युवा गणित प्रतिभा अं...