गया, सितम्बर 24 -- मगध विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) प्रकोष्ठ और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता व समूह चर्चा का आयोजन किया गया। शोधार्थियों और विद्यार्थियों के बीच यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया। नई शिक्षा नीति 2020 के सिद्धांतों, पहलों और सुझावों के प्रति छात्रों में जागरूकता और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित हुई। इंस्टिट्यूट ऑफ़ लाइब्रेरी साइंस के सभागार में 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के किसी भी सिद्धांत/पहल/सुझाव की प्रासंगिकता विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई। निर्णायक मंडल में भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार वर्मा और दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो जावेद अंजुम शामिल रहे। प्रतियोगिता में समाजशास्...