गया, दिसम्बर 17 -- मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही के निर्देशन में बुधवार को स्नातकोत्तर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा बीएससी और एमएससी (रसायन विज्ञान) के विद्यार्थियों के लिए पूल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। यह प्लेसमेंट ड्राइव देश की प्रतिष्ठित फार्मास्युटिकल कंपनी अलाइवस लाइफ साइंसेज़ (पूर्व में ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज़ लिमिटेड) के सहयोग से संपन्न हुई। जिससे विद्यार्थियों को उद्योग जगत से सीधे जुड़ने का बेहतर अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में संकाय अध्यक्ष प्रो. एस.एन.पी. यादव दीन एवं विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कंपनी से आए प्रतिनिधियों का परिचय कराते हुए उन्हें स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। संकाय अध्यक्ष ने इस आयोजन के लिए विभाग को बधाई दी। वहीं आइक्यूएसी समन...