गया, सितम्बर 18 -- मगध विश्वविद्यालय थाना में नए थानाध्यक्ष के रूप में सब इंस्पेक्टर संदीप चौहान ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। इससे पहले ये बोधगया थाना में पदस्थापित थे। अपने सख्त व निष्पक्ष कार्यशैली के लिए ये जाने जाते हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विश्वविद्यालय और आसपास के इलाकों में शांति व सुरक्षा बनाए रखना हमारी पहली जिम्मेदारी होगी। उन्होंने साफ संदेश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नए थानाध्यक्ष ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद क्षेत्र की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...