गया, नवम्बर 8 -- मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर उर्दू विभाग में उर्दू दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को विभागीय दीवार पत्रिका 'काविश' के तीसरे अंक का विमोचन किया गया। डॉ. शकीला निगार के निर्देशन में विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह अंक शायरे मशरिक (पूरब के कवि) अल्लामा इकबाल को समर्पित रहा। डॉ. शकीला निगार ने बताया कि इकबाल 20वीं सदी के महानतम कवियों में शुमार किए जाते हैं। इनका जन्म दिवस 9 नवंबर को उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है। इकबाल उर्दू, फारसी, अरबी और अंग्रेजी के ज्ञाता थे और उन्होंने अस्रार-ए-खुदी तथा रुमूज़-ए-बेखुदी जैसी कृतियों से साहित्य जगत में विशेष स्थान प्राप्त किया। उनकी कविताओं में 'खुदी' (स्वयं की पहचान) और 'बेखुदी' (निःस्वार्थता) के दर्शन मिलते हैं। काविश के इस अंक की तैयारी में विभाग की गज़ाला परवीन, राहत परवीन, ...