नवादा, जुलाई 7 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मगध रेंज के आईजी छत्रनील सिंह रविवार की दोपहर नवादा पहुंचे। उन्होंने डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न जुलूस मार्गों का जायजा लिया। इस दौरान आईजी एसपी आवास के पीछे स्थित कर्बला पहुंचे, जहां ताजिया का पहलाम किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इससे संबंधित निर्देश दिये। इस दौरान आईजी ने नवादा के डीएम रवि प्रकाश और एसपी अभिनव धीमान के साथ बैठक कर मुहर्रम के जुलूस की अद्यतन समीक्षा की। करीब दो घंटे तक रहे आईजी ने इस क्रम में अधिकारियों से पूरे हालत का जायजा लिया और समुचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान मौके पर नवादा के मुख्यालय डीएसपी इमरान परवेज, सदर एसडीपीओ-01 हुलास कुमार व डीएसपी ट्रैफिक ऋषभ शिवरंजन के अलावा नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। कई जगहों...