गया, अक्टूबर 10 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से निकलने वाले मेडिकल वेस्ट के उठाव में लापरवाही बरती जा रही है। इसके निष्पादन में लापरवाही लोगों को संक्रमित कर सकता है। यहां के विभिन्न वार्डों से निकलने वाले प्रतिदिन का मेडिकल वेस्ट को निष्पादन के लिए सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में भेजने की जिम्मेवारी जीविका की है। लेकिन, यहां से उठाये गये मेडिकल वेस्ट जो प्लास्टिक के थैले में रहता है उसे उठाकर खुले में फेंक दिया जा रहा है। जहां आवारा कुत्ते खुन से सने कॉटन व मानव आर्गन को प्लास्टिक फाड़ रास्ते पर बिखेर दे रहे हैं। बदबू से आना-जाना हुई मुश्किल बीएससी नर्सिंग बिल्डिंग के पास फेंके गये मेडिकल वेस्ट को लेकर आते जाते छात्र-छात्राओं ने बताया कि मेडिकल वेस्ट से कई गंभीर बीमारियां जैसे एचआईवी, हेपेटाइटिस फैलने का खतरा है। आ...