गया, जुलाई 4 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इस वर्ष का पहला डेंगू का मरीज भर्ती हुआ। औरंगाबाद के रहने वाले 19 वर्षीय सूरज की एलाइजा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। फिलहाल यह डेंगू वार्ड में इलाजरत है। पिछले वर्ष जिले में 429 डेंगू के मरीज मिले थे, जिसमें इलाज के दौरान एक की मौत भी हो गयी थी। फिलहाल डेंगू वार्ड में एक मात्र मरीज इलाजरत है। पटना में रहकर करता है पढ़ाई इलाजरत सूरज कुमार ने बताया कि वह पटना में रहकर पढ़ाई करता है। उसे 29 जून को तेज बुखार आया। दवा खाने के बाद बुखार ठीक हो जाता था उसके बाद फिर लग जाता था। इसके बाद घर चले आयाRs.। यहां भी अस्पताल में इलाज कराने गया वहां से मगध मेडिकल रेफर कर दिया गया। यहां जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके बाद इलाजरत है। -पिछले वर्ष जिले में 429 डेंगू के मिले थें मरीज, एक की हु...