गया, अक्टूबर 29 -- मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से चोरी गए छह माह के बच्चे का आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परैया प्रखंड के सुदर्शन दास और उनकी पत्नी अपने लापता बच्चे की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं। घटना के आठ दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक बच्चे और आरोपित महिला का पता नहीं लगा सकी है। घटना 22 अक्टूबर की है। सुदर्शन दास अपने छह माह के बच्चे के साथ पत्नी की इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल आए थे। इसी दौरान एक अज्ञात महिला बच्चे को दुलारने के बहाने उसके पिता के पास आई। कुछ देर बात करने के बाद उसने बच्चे को गोद में उठाया और मौका पाकर अस्पताल परिसर से फरार हो गई। यह पूरी वारदात अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित महिला की तस्वीर जारी कर दी है और उसकी तलाश में कई टीमें गठि...