गया, दिसम्बर 27 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लावारिस मरीजों को किसी रहनुमा का इंतजार है, जो उन्हे स्वेटर लाकर दें। कड़ाके की ठंड में इन मरीजों के लिए रहने व खाने के साथ कंबल की भी व्यवस्था अस्पताल प्रशासन की ओर से की गई है। लेकिन, इन लोगों के पास स्वेटर नहीं है। इस कारण रात या दिन में बिस्तर से निकलने के बाद इन्हें कड़ाके की ठंड में भी सिर्फ एक शर्ट में रहना पड़ रहा है। शौचालय जाने में ठंड का ज्यादा असर वर्तमान समय में यहां है पांच लावारिस मरीज इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बनाने गये विशेष संरक्षण वार्ड में पांच लावारिस मरीज हैं। इन लोगों को पहले प्लाई का घेरा बनाकर रखा जाता था। लेकिन, अस्पताल प्रशासन ने एक बड़ा सा संरक्षण वार्ड बना दिया जहां आराम से ये लोग रहते हैं। इनके देखने के लिए अवधेश व एक अन्य कर्मी है। कर्मी अवधेश ने ...