गया, अक्टूबर 10 -- अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग में इनडोर सेवा का लाभ नहीं मिल रहा है। डॉक्टरों की कमी के कारण इस विभाग के इनडोर सेवा शुरू नहीं हो पायी है। यहां सिर्फ ओपीडी की सुविधा ही मरीजों को मिल रही है। यहां एक एसोसिएट प्रोफेसर के साथ तीन सिनियर रेजिडेंट से काम चल रहा है। यहां एक क्लर्क भी नहीं है जो यहां सिस्टर इंचार्ज है वहीं क्लर्क का भी काम देख रही हैं। डॉक्टर अगर यहां पर्याप्त संख्या में हो तो इनडोर सेवा का लाभ लोगों को मिलने लगेगा। डॉक्टर की कमी के कारण मरीज की नहीं हो रही भर्ती मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अभय कुमार ने बताया कि उनके विभाग में डॉक्टरों की कमी है। लगभग 11 चिकित्सकों का पद है। जिसमें विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, सहायक प्राध्यापक व अन्य शामिल है। वहीं वर्तमान म...