गया, नवम्बर 1 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी के यूरो विभाग में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कोलकाता से आए यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुनीरमन चौधरी ने सुपाइन पीसीएनएन सर्जरी की। यह एक किडनी के स्टोन की सर्जरी का तकनीक है जिसमें की पेशेंट की किडनी में छोटा सा छेद करके ऑपरेशन करके पत्थर को निकाल दिया जाता है। इसके अलावा जमशेदपुर से आए डॉ. हरप्रीत सिंह ने सर्जरी की। भुवनेश्वर से आए डॉ. प्रशांत नायक ने लेप्रोस्कोपी विधि से खराब किडनी को बिना चीरफाड़ के निकाला। इन सभी ऑपरेशन का सीधा प्रसारण देश के विभिन्न राज्यों से आए चिकित्सकों ने देखा। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रसाद व मेडिकल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा भी मौजूद रहे। दो सौ से अधिक यूरोलॉजिट हुए शामिल आयोजिन समिति के डा गौरव मिश्र...