गया, जून 27 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बर्न आइसीयू बनाया जा रहा है। यहां किसी प्रकार के जले मरीजों के इलाज की विशेष सुविधा मिलेगी। सर्जरी विभाग के ग्राउंड फ्लोर में उसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है। यहां के जो पहले वार्ड था। वह जर्जर भवन के कारण दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। इस वार्ड को बीएमएसआईसीएल को दुरूस्त करने के लिए कहा गया है। जब यह वार्ड पूरी तरह से मरम्मत के बाद रंग रोगन कर तैयार हो जायेगा, तब इसमें बेड व अन्य उपकरण लगाये जायेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा यह वार्ड बर्न आईसीयू वार्ड पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। यहां 10 बेड के आइसीयू के अलावे डॉक्टर के लिए चैंबर, ड्रेसिंग रूम, वेंटिलेटर व अन्य प्रकार के उपकरण लगे रहेंगे। यहां भर्ती होने वाले मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा मिलेगी। ...