गया, सितम्बर 1 -- शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंटर्न को निजी एंबुलेंस कर्मियों ने सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर पिटाई कर दी, जिसमें दो इंटर्न घायल हो गये। इनमें से एक का इमरजेंसी में इलाज चल रहा है। दूसरा इलाज कराने के बाद हॉस्टल चला गया। दोपहर में अपने साथियों की पिटाई के बाद इंटर्न आक्रोशित हो गये। वे लोग दोषियों पर कार्रवाई व सुरक्षा की मांग को लेकर ओपीडी और इमरजेंसी का रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया। इससे दूर दराज से आये मरीजों को परेशानी बढ़ गयी। वह इलाज के लिए इधर-उधर भटकते रहे। इतना ही नहीं लोगों ने इमरजेंसी का मेन गेट भी बंद करा दिया। अधीक्षक की पहल पर माने इंटर्न इस दौरान नये का तो रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा था। पहले से यहां भर्ती मरीजों का इलाज होते रहा। उन्हे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुयी। दोपहर बाद अधीक्षक ने...